डेविड वॉर्नर ने चुनी ऑलटाइम IPL इलेवन, डी विलियर्स समेत कई स्टार खिलाडियों को नहीं दी जगह

Updated: Wed, Dec 01 2021 13:30 IST
Image Source: Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी पसंद की बेस्ट आईपीएल इलेवन टीम चुनी है। वॉर्नर ने अपनी इस टीम लसिथ मलिंगा, एबी डी विलियर्स औऱ क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। 

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को दिए इंटरव्यू में वॉर्नर ने अपनी आईपीएल बेस्ट इलेवन को चुना। उन्होंने खुद को औऱ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना को चुना है।

नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, छह पर ग्लेन मैक्सवेल और नंबर सात पर एमएस धोनी को जगह दी। वह टीम के विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। 

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना है। जिसमें उनके हमवतन मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह औऱ आशीष नेहरा को रखा है। वहीं 11वें स्थान के लिए स्पिनर के तौर पर वह युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका देना चाहेंगे।

डेविड वॉर्नर की बेस्ट आईपीएल इलेवन

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना,हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल,एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क,जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा,कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें