VIDEO: हेलीकॉप्टर से मैदान में पहुंचे डेविड वॉर्नर, BBL में दिखी फिल्मों वाली एंट्री

Updated: Fri, Jan 12 2024 13:11 IST
Image Source: Google

हाल ही में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर कुछ ऐसा कर दिखाया है जो शायद ही इससे पहले कभी हुआ था। सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 मुकाबले से पहले उन्होंने एक हेलीकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में हीरो की तरह एंट्री ली।

दरअसल, वार्नर शुक्रवार को हंटर वैली में अपने भाई की शादी में थे और वो सिडनी थंडर के लिए ये मुकाबला खेलना चाहते थे और यही कारण रहा कि उन्होंने मैच के लिए सही समय पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, देखा जा सकता है कि जिस हेलीकॉप्टर में वॉर्नर बैठे होते हैं वो पहले तो एससीजी का एक चक्कर लगाता है और जब वो मैदान पर उतरता है तो कुछ मीडिया और सुरक्षाकर्मी मैदान पर वॉर्नर की अगवानी का इंतजार कर रहे होते हैं।

आधिकारिक बीबीएल अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में, वार्नर को अपने प्रशिक्षण किट में हेलीकॉप्टर से उतरते हुए देखा जा सकता है। वॉर्नर उतरकर हाथ हिलाते हैं और फिर ड्रेसिंग रूम की ओर चले जाते हैं। इससे पहले, वार्नर कथित तौर पर एलियांज स्टेडियम में उतरने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वो सीधा एससीजी में ही पहुंच गए। वॉर्नर की हेलीकॉप्टर एंट्री का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर डेविड वार्नर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है और सलामी बल्लेबाज के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि वॉर्नर की हेलीकॉप्टर से एंट्री कुछ-कुछ वैसी ही होगी जैसी हॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलती है। वॉर्नर की एंट्री से पहले उन्होंने कहा था, वो थोड़ा हॉलीवुड है, है ना, वो बिल्कुल अलग है। मुझे आज लाइम बाइक मिली है और मैं कल रात भी ऐसा ही करूंगा और डेवी के उतरते ही गेट से बाहर निकलूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें