टी- 20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली से कहीं आगे निकले
9 अप्रैल, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में चल रहे आईपीएल के छठे मैच में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है। वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। अपडेट्स
इसके अलावा आईपीएल 2014 से अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ी वॉर्नर बन गए हैं। इस मामले में वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने साल 2014 से आईपीएल में अबतक 1837 रन बनाए हैं। इसके साथ – साथ तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 1595 रन दर्ज है। रहाणे 1438 रन के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यागा पचास लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर के नाम इस समय आईपीएल करियर में 33 पचास दर्ज हैं। डेविड वॉर्नर ने गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़कर ऐसा कमाल कर दिया है। गौतम गंभीर ने 32 पचास अबतक आईपीएल में बना चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि किसी एक टीम के लिए खेलते हुए सबसे कम मैचों में 2000 रन बनानें में सबसे आगे बेंगलुरू के क्रिस गेल हैं जिनके नाम 41 मैचों में 2000 रन दर्ज हैं तो वहीं वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से खेलते हुए 46 मैचों में 2000 रन पूरे किए हैं।
इतना ही नहीं आईपीएल में किसी टीम के कप्तान के द्वारा 50 प्लस का स्कोर बनानें में डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर ने 17 बार कप्तान के तौर पर आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं इस मामले में पहले नंबर पर गौतम गंभीर हैं जिनके नाम 27 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने ऐसा 23 दफा किया है।
ये रिकॉर्ड भी है खास
डेविड वॉर्नर टी- 20 क्रिकेट में 7000 रन बनानें वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर से पहले यह अनोखा कारनामा क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम और ब्रेंड हॉग ने कर दिखाया है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप