कमाल कर दिया वॉर्नर ने, किंग विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Updated: Thu, Sep 28 2017 16:53 IST
कमाल कर दिया डेवि़ वॉर्नर ने, किंग विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त Images ()

28 सितंबर,बेंगलौर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर आज अपने करियर का 100वें वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। डेविड वॉर्नर 119 गेंदों मे 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 124 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

देखिए हरभजन सिंह की खूबसूरत वाइफ को, बला की खूबसूरत हैं

ये वॉर्नर के वनडे करियर का 14वां शतक है। वॉर्नर ने इस रिकॉर्ड के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा हैं। जिन्होंने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 13 शतक बनाए थे। पहले 100 मैचों में सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम हैं।

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर 

अमला ने अपने पहले 100 मैचों में 16 शतक मारे थे। 100 वनडे में शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 100वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के आठवें औऱ ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गॉर्डन ग्रिनीज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश सरवान ही अपने 100वें मैच में शतक मारने का कारनामा कर पाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें