WATCH: डेविड वॉर्नर फिर हुए फ्लॉप, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15वीं बार किया आउट

Updated: Sat, Jun 17 2023 17:21 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स डेविड वॉर्नर और स्टुअर्ट ब्रॉड का मुकाबला देखने के लिए बेताब थे। पहले टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में वॉर्नर अच्छे दिख रहे थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर से उन्हें अपना शिकार बनाकर उनका संघर्ष खत्म कर दिया। वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में पिछले 12 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं और ये सिलसिला यहां भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

पहले टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड की गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश में वॉर्नर चूक गए और उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह वॉर्नर की पारी सिर्फ नौ रनों पर खत्म हो गई। ये 15वीं बार था जब उन्होंने अपना विकेट इंग्लैंड के गेंदबाज के हाथों गंवाया और ऐसा लग रहा है कि ये आंकड़ा आने वाले टेस्ट मैचों में और भी बढ़ने वाला है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बाकी के बचे टेस्ट मैचों में वॉर्नर वापसी कर पाते हैं या एक बार फिर से स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज में उन पर हावी रहते हैं। वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार, 16 जून को एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन पारी घोषित करके हर किसी के होश उड़ा दिए। मेजबान टीम ने जिस समय पारी घोषित की उस समय उनका स्कोर 393/8 था और हर कोई सोच रहा था कि जो रूट क्रीज पर हैं और इंग्लैंड कम से कम ऑलआउट होने तक बल्लेबाजी करेगा लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम के इरादे कुछ और ही थे।

Also Read: Live Scorecard

पहले दिन के खेल में लगभग आधा घंटा शेष था और तभी बेन स्टोक्स ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कह दिया। उनके इस फैसले से कमेंटेटर तो दंग रह ही गए लेकिन कई दिग्गज और फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इस फैसले को बहादुरी बताया तो कुछ लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे बेवकूफी बताया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें