IPL 2021: बैंगलोर के खिलाफ मिली हार से डेविड वॉर्नर निराश, कप्तान ने इस कारण के चलते बल्लेबाजों को लगाई फटकार

Updated: Fri, Apr 16 2021 05:16 IST
David Warner (Image Source: Google)

रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टीम के बल्लेबाजों को साझेदारी नहीं बनाने पर निशाने पर लिया है। हैदराबाद को बेंगलोर के खिलाफ करीबी मुकाबले में बुधवार को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वार्नर ने कहा, "हमें अंत में दो सेट बल्लेबाजों की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हमें साझेदारी बनाकर सही शॉट्स खेलने थे।"

उन्होंने कहा, "यह देखना निराशाजनक है कि शाहबाज अहमद जैसे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजों ने क्रॉस बैट शॉट्स खेले।"

वार्नर ने मैच में 37 गेंदों पर 54 रन बनाए थे और टीम को जीत की राह पर पहुंचाया था लेकिन अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद की टीम के हाथ से 17वें ओवर में मैच उस वक्त निकल गया जब शाहबाज की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

वार्नर ने कहा, "हमें पता है कि आने वाले मैचों में हमें किस तरह वापसी करनी है। यहां अभी तीन मैच और बाकी है और मुझे उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें