क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाएगा यह बड़ा दिग्गज

Updated: Tue, Dec 24 2019 19:02 IST
twitter

24 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं। वार्नर को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे पर गेंद लग गई थी। इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।

कोच ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मुझे किसी तरह की चिता नहीं है कि उन्हें खेलने में किसी तरह की परेशानी आएगी।"

उन्होंने कहा, "दो सेकेंड के लिए थोड़ी चिंता हुई थी लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखा और कुछ देर बाद वह गेंद को दोबारा मारने लगे। मैं जानता हूं कि वह इस पल कैसा खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट और बॉक्सिंग डे को कितना पसंद करते हैं। वह खेलने को तैयार हैं।"

लेंगर ने साफ कर दिया कि जेम्स पैटिंसन चार साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। वह चोटिल जोश हेजलवुड का स्थान लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें