'सबसे महान गेंदबाज/सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज', क्या डेविड वॉर्नर ने लिए हैं 16823 विकेट?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस विशेष अवसर (100वां टेस्ट मैच खेलना) पर ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके 340 मैचों के करियर में जो उन्होंने हासिल किया, उसे दिखाने की कोशिश करते हुए एक गलती कर दी। इस गलती के कारण फैंस फॉक्स स्पोर्ट्स को ट्रोल करते हुए डेविड वॉर्नर को GOAT का भी GOAT कह रहे हैं।
दरअसल, फॉक्स स्पोर्ट्स ने टेस्ट, वनडे और टी20ई में डेविड वॉर्नर के आंकड़े प्रस्तुत किए, जहां उन्होंने 7922 टेस्ट रन, वनडे में 6007 और टी20ई में 2894 रन बनाए हुए हैं। लेकिन उन्होंने इस डेटा को डेविड वॉर्नर के रन की बजाए ग्राफिक्स में विकेट के रूप में दिखाया। 16823 विकेट बताने वाली इस गलती को फैंस ने पकड़ लिया और इसक स्क्रीनशॉट शेयर कर मजेदार कमेंट करने लगे।
एक फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'डेविड वार्नर हमेशा के लिए दुनिया में (अतीत/वर्तमान/भविष्य) के सबसे महान गेंदबाज/सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रहेंगे, वह अकेले ही अगले 100 गेंदबाजों से भी बेहतर होंगे। किसी भी समय। बस अपने औसत पर उन्हें काम करने की जरूरत है।' दूसरे यूजर ने लिखा, '"बस प्रार्थना करें कि वह जादुई 8000 के आंकड़े को छूने के लिए अगले टेस्ट में आवश्यक 78 विकेट हासिल करें।' अन्य यूजर भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग-डे टेस्ट: मैच के सबसे बड़े बॉक्सर निकले David Warner, 200 रन बनाते ही टूटकर मैदान पर गिरे
बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर ने 78.74 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के जड़े। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।