ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं जाएंगे कप्तान डेविड वॉर्नर, जानें वजह

Updated: Mon, Feb 12 2018 20:55 IST

मेलबर्न, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)| ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर को शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से पहले सोमवार को कुछ दिनों का आराम दिया गया। वार्नर के अलावा बाकी ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 मैच खेलने के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड रवाना होगी। 

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन के हवाले से बताया, "हम वार्नर को एलन बार्डर मेडल समारोह के बाद कुछ दिनों के लिए अपने घर जाने दे रहे हैं। वह मैच से एक दिन पहले टीम से जुड़ेंगे।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

लेहमन ने कहा, "उनकों घर पर कुछ समय दीजिए। जब ऐसा कार्यक्रम हो तो ऐसा करना एक चुनौती होती है लेकिन वार्नर एक कप्तान के रूप में खेलना चाहते हैं। इसलिए हम उन्हें कुछ दिनों का आराम दे रहे हैं और वह मैच से एक दिन पहले आकर खेल सकते हैं।"

वार्नर को स्टीव स्मिथ की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज के पहले दौरा के तीनों मैचों में जीत दर्ज की और वह दूसरे दौर के मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। इंग्लैंड ट्राई सीरीज में तीसरी टीम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें