वॉर्नर ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, तो रोहित शर्मा पर भड़क गए फैंस

Updated: Wed, Aug 31 2022 15:30 IST
Image Source: Google

डेविड वॉर्नर का भारत प्रेम किसी से भी नहीं छिपा हुआ है। जब से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया है वो भारतीय फैंस के और भी चहेते बन गए हैं और अक्सर उन्हें भारतीय त्यौहारों पर बधाई देते हुए देखा गया है। बुधवार (31 अगस्त) को, भी जब पूरा भारत गणेश चतुर्थी मना रहा था, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पहले, ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस अवसर पर भारतीय फैंस को बधाई दी।

वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वार्नर को भगवान गणेश की मूर्ति के सामनेऑस्ट्रेलियाई जर्सी में हाथ जोड़कर खड़े देखा जा सकता है। इस पोस्ट के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा, “मेरे सभी दोस्तों को, हैप्पी गणेश चतुर्थी। आपको ढेर सारी खुशियां और शुभकामनाएं!" वॉर्नर ने भारतीय फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी यहां तक तो ठीक था लेकिन वॉर्नर केे इस पोस्ट के चलते रोहित शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

दरअसल, गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में एक बहुत बड़ा त्यौहार है और रोहित भी मुंबई से आते हैं, इसलिए शुभ अवसर पर भारतीय कप्तान की तरफ से कोई संदेश शेयर नहीं किया गया जिसे लेकर फैंस काफी निराश दिखे और वो रोहित को जमकर फटकार लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें