'किसने कहा मैं फिनिश हो गया', अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं वॉर्नर

Updated: Tue, Nov 21 2023 11:22 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद डेविड वॉर्नर के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने वॉर्नर को लेकर ये खबर छाप दी कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद वॉर्नर का वनडे करियर समाप्त हो चुका है। जब वॉर्नर तक ये खबर पहुंची तो उन्होंने रिएक्ट करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।

वॉर्नर ने इस खबर को टैग करते हुए लिखा, 'किसने कहा कि मैं खत्म हो गया हूं।' वॉर्नर के इस जवाब से ये साफ हो गया है कि फिलहाल उनका वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है और ये खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं और वो सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट को ट्रोल कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस हार के साथ ही एक बार फिर से करोड़ों दिलों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारत की इस हार के बाद एकतरफ भारतीय फैंस मायूसी में डूब गए हैं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस जश्न मना रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन चर्चा में आ गई। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद फैंस काफी बौखलाए हुए हैं और इसी कारण कुछ फैंस ने ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया पर गालियां देना शुरू कर दिया। मैक्सवेल ने ही फाइनल में विनिंग रन लगाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया जिसके बाद उनकी भारतीय मूल की पत्नी विनी रमन को भारतीय फैंस ने उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब विनी ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख साझा किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें