IPL 10: कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसे दिया हैदराबाद की रोमांचक जीत का श्रेय

Updated: Tue, Apr 18 2017 16:54 IST

हैदराबाद, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी के कारण वह सोमवार रात को खेले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 19वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा की तूफानी पारी को रोक पाने और जीत हासिल करने में सफल रहे। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया। 

इस मैच में पंजाब के लिए मनन ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। वह शुरुआत से ही पिच पर टिके हुए थे और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों को खूब नचाया, लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने उन्हें पगबाधा आउट कर हैदराबाद को जीत दिलाई। 

इस मैच में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वॉर्नर ने कहा, "यह क्रिकेट का अद्भुत मैच था। इस प्रकार के मुकाबले का श्रेय मनन और भुवनेश्वर को जाता है। भुवनेश्वर की गेंदबाजी शानदार थी।"

हैदराबाद के कप्तान ने कहा, "मनन ने अपने बल्लेबाजी से टीम के लिए हमारे लक्ष्य को हासिल कर पाना लगभग आसान बना दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से केवल एक ही टीम जीत सकती है। हमारे लिए भुवनेश्वर का टीम में शामिल होना लाभदायक है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें