गजब हो गया: मैदान पर वापसी करते ही डेविड वॉर्नर ने जमाए 18 छ्क्के, खेली 130 रन की धमाकेदार पारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

15 जून। गुरूवार को ब्रिस्‍बेन एलन बॉर्डर ओवल मैदान पर अभ्यास मैच में डेविड वॉर्नर ने धमाका करते हुए 130 रन बनाए जिसमें 18 छक्के जमाए।

 देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इस मैच को देखने वाले एक दर्शक ने डेली मेल ऑनलाइन में अपनी बात रखते हुए कहा कि' वॉर्नर की पारी लाजबाव थी। उन्होंने 18 छक्के लगाए जिसमें 10 से 12 छक्के काफी लंबे थे जो सीधे दर्शक दिर्घा में पहुंची।

इस दर्शक ने आगे ये भी कहा कि वार्नर की पारी बेहद ही लाजबाव थी और अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने रिवर्स स्विप जैसे शॉट्स भी खेले हैं।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का बैन लगा है लेकिन बाद में वॉर्नर ने फैसला किया कि वो क्लब क्रिकेट खेलेंगे।

डेविड वॉर्नर कनाडा प्रीमियर लीग में भी खेलने वाले हैं। डेविड वॉर्नर ने मैदान पर वापसी करके और ऐसा परफॉर्मेंस कर अपने फैन्स को बता दिया है कि लोकल क्रिकेट में भी वो शानदार परफॉरमेंस कर फैन्स का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें