RECORD: डेविड वॉर्नर ने मचाया धमाल,टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने

Updated: Wed, Apr 24 2019 15:15 IST
© IANS

24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। आईपीएल 2019 मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अब तक खेली गई 10 पारियों में 8 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बना चुके हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वॉर्नर ने 45 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

इस मैच से पहले हुए चार मैचों में वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 70 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51 रन, चेन्नई के खिलाफ 50 रन औऱ केकेआर के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी।

इसके अलावा वो आईपीएल में ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वहीं जोस बटलर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लगातार पांच मैचों में 50 रन से ज्यादा रन का स्कोर बनाने का कारनामा किया है। 

जिम्माब्वे के हेमिल्टन मसाकद्जा ने 2012 और पाकिस्तान के कामरान अकमल ने 2012 में लगातार 5 टी-20 क्रिकेट मैचों 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें