वॉर्नर, धवन और कोहली पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:44 IST

दुबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तथा भारत के शिखर धवन और विराट कोहली को आचार संहिता उल्लघन को दोषी पाया है । उनपर दंड के तौर पर क्रमश: 15 और 30 प्रतिशत जुर्माना किया गया है । इस टेस्ट को आस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीता था।

शनिवार को मैच के आखरी दिन वरुण एरोन की गेंद पर वॉर्नर बोल्ड हो गये थे। इस बॉल को ‘नोबाल’ करार दिया गया। इसके बाद वॉर्नर ने गेंदबाज को कुछ उकसाने वाली टिप्पणी की। अगली गेंद के बाद धवन ने वॉर्नर से आक्रामक अंदाज में बात की जिससे कुछ समय के लिये खेल रुका रहा। वहीं कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा की गैंद पर पगबाधा की अपील ठुकराये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ से भिड गये थे।

इसपर आईसीसी ने तीनों पर आईसीसी के खिलाडियों और सहयोगी स्टाफ के लिये बनाई आचार संहिता के लेवल एक अनुच्छेद 2.1.8 के तहत कार्रवाई की । आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, इन तीनों खिलाडियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाये गये जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें