SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीता दिल, पहने पत्नी और बेटियों के नाम के जूते, देखें VIDEO 

Updated: Wed, Apr 28 2021 22:19 IST
Image Source: Twitter

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 57 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वह आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने और टी-20 में अपने 10000 रन भी पूरे किए। 

वॉर्नर की इस पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया। वह इस मैच में अपनी वाइफ और अपनी तीनों बेटियों के नाम लिखे जूते पहनकर खेलने उतरे। वॉर्नर के जूते पर आगे की तरफ उनकी वाइफ कैंडिस पीछे की तरफ तीनों बेटियों आइवी मे, इंडी रे और इसला रोज का नाम लिखा हुआ था। 

कोरोना महामारी के बीच अपने घर से दूर भारत में आईपीएल खेल रहे वॉर्नर का अपनी पत्नी और बेटियों को थोड़ा प्यार दिखाने का शानदार तरीका था। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार उन्हें अपनी वाइफ और बेटियों के नाम के जूते पहने हुए देखा गया है। 

वॉर्नर के इस जूतों की तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। 

वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। हालांकि इस सीजन उनका बल्ला अब तक वैसा नहीं चला जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 55 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की धीमी पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें