डेविड वॉर्नर पर साढ़े 6 साल से लगा बैन हटा, अब ऑस्ट्रेलिया में कर सकते हैं इस टीम की कप्तानी

Updated: Fri, Oct 25 2024 08:32 IST
Image Source: AFP

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के कप्तानी करने पर लगा आजीवन बैन हटा दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कंडक्ट कमीशन की समीक्षा के बाद साढ़े छह साल से चला आ रहा ये बैन हटाने का फैसला लिया गया। इसका मतलब है कि अब उन्हें आगामी बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी करने के योग्य हैं। 2018 में केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग के बाद उन पर बैन लगा दिया गया था, जिसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्वतंत्र कंडक्ट कमीशन की समीक्षा के निष्कर्ष जारी किए, जिसमें तीन सदस्यीय पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वॉर्नर ने 2022 में आचार संहिता में बदलाव के बाद बैन हटाने के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा किया है। पैनल ने अपने फैसले के पीछे डेविड वॉर्नर द्वारा गलती स्वीकार किए जाने और फिर उनके आचरण में आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।

वॉर्नर अब सिडनी थंडर के कप्तान बनने की रेस में हैं, क्योंकि वह आगामी बीबीएल में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

बता दें कि बॉल टेम्परिंग वाले मामले में वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ भी दोषी थे और उनके खेलने पर एक साल का बैन लगा था। लेकिन बैन हटने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट औऱ वनडे टीम की कप्तानी भी की और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा दुनिया की कई फ्रेंचाइजी लीग में अलग-अलग टीमों की कप्तानी की। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की कमानल संभाली।  उन्होंने यह भी उम्मीद जताई थी कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर के अंत में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें