ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, वॉर्नर, स्मिथ को क्रीज पर समय बिताना होगा

Updated: Tue, Jan 05 2021 13:16 IST
David Warner,Steve Smith need to spend time in the middle says Justin Langer (David Warner and Steve Smith)

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने मंगलवार को माना कि डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पिछले एक साल में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में वे दोनों क्रीज पर समय बिताएंगे।

लैंगर ने मंगलवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेवी (डेविड वॉर्नर) ने स्टीव स्मिथ की तरह ही काफी हद तक सीमित ओवरों की क्रिकेट खेली है।

उन्होंने पिछले 12 महीने से कोई भी चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेली है। वह भी अपनी चोट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है, जिस पर हमने बात की है। वह खेल के मास्टर हैं। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और उनका अनुभव उन्हें काम आएगा।"

मुख्य कोच ने साथ ही कहा कि वॉर्नर और स्मिथ दोनों को लय में लौटने के लिए क्रीज में बहुत समय बिताने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, "स्टीव (स्टीव स्मिथ) को हमेशा अभ्यास से फायदा मिलता है। मेलबर्न में मौसम की वजह से हम थोड़ा बाधित हुए। हम दुर्भाग्य से बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे। स्टीव बहुत सी गेंदों को हिट कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए बहुत कुछ किया। डेवी के लिए भी वही है। उन्होंने क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिताया है। उन्हें क्रीज पर समय बिताने की जरुरत है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें