T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, डेविड मलान का बाहर होना लगभग तय

Updated: Mon, Nov 07 2022 21:59 IST
Image Source: AFP

India vs England Semifinal: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल है। मोईन अली ने सोमवार (7 नवंबर) को इसके संकेत दिए। 

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के सुपर 12 राउंड के आखिरी मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए मलान को ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। 

मोईन अली ने बीबीसी ने कहा, " वह (डेविड मलान) सालों से हमारे बेस्ट प्लेयर्स रहे हैं। मुझे नहीं पता लेकिन आपसे ईमानदारी से कहूं लेकिन उनकी चोट ठीक नहीं लग रही है। जब कर हम यहां (एडिलेड) पहुंचे तो वह स्कैन के लिए गए थे। हम इसे लेकर ज्यादा नहीं पता है।”

साथ ही मोईन अली ने यह भी माना है कि इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई। 

बता दें कि इंग्लैंड को सुपर 12 राउंड में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हुए आखिरी मैच तक का इंतजार करना पड़ा। बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट के पहले खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को होना है। जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें