साउथ अफ्रीका - बोर्ड अध्यक्ष एकादश अभ्यास मैच का पहला दिन, बारिश की वजह से रद्द

Updated: Thu, Sep 26 2019 15:39 IST
twitter

26 सितंबर। साउथ अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच गुरुवार से यहां शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया। लगातार हो रहे बारिश के कारण गुरुवार को टॉस भी नहीं हो पाया।

इस मैच में रोहित शर्मा को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। यह अभ्यास मैच रोहित को अपने आप को तैयार करने का मौका देगा। रोहित इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा करुण नायर को भी इसमें जगह मिली है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था। दोनों टीमें अब अभ्यास मैच के बाद दो अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में और दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें