केएल राहुल का दिख रहा है बिल्कुल अलग अंदाज, इंग्लैंड तेज गेंदबाजों पर लगा रहे हैं स्टाइलिश शॉट WATCH

Updated: Sat, Sep 08 2018 20:15 IST
Twitter

8 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत की टीम ने एक विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। स्कोकरकार्ड दूसरे विकेट के लिए पुजारा और केएल राहुल ने 47 रन की पार्टनरशिप अबतक कर ली है।

भारत की टीम 279 रन अबतक इंग्लैंड से पीछे है। स्कोकरकार्ड

केएल राहुल 35 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें कि एक बार फिर शिखर धवन फ्लॉप रहे औऱ स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर 3 रन बनाकर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अबतक भारत की पहली पारी में केएल राहुल बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने अबतक अपनी पारी में शानदार खूबसूरत शॉट खेले हैं। ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल अपनी पुरानी बातों को भूलकर नए सिरे से इंग्लैंड दौरे की शुरूआत कर रहे हैं।

इससे पहले जोस बटलर के शानदार 89 रनों की मदद से इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 332 रन का अपेक्षाकृत मजबूत स्कोर बना लिया।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इंग्लैंड ने लंच के बाद आठ विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 122 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें