सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम

Updated: Mon, Feb 09 2015 14:00 IST

सिडनी/6 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन डेविड वार्नर (101) के करियर के 12वें शतक, क्रिस रोजर्स (95), शेन वॉटसन (नाबाद 61) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 82) के उम्दा अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में दो विकेट पर 348 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

स्कोरकार्ड : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला दिन)

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए वार्नर और रोजर्स ने पहले विकेट के लिए 200 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत नींव प्रदान दी। इसी नींव पर वॉटसन और स्मिथ ने बुलंद इमारत खड़ी करनी शुरू की और तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर दी। स्मिथ ने 134 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए हैं जबकि इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक लगाने वाले वॉटसन ने अब तक 132 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं। स्मिथ इस सीरीज में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। मेजबान टीम 90 ओवरों का सामना कर 4.03 के औसत से रन बटोरने में सफल रही है। 90वें ओवर की चौथे गेंद पर वॉटसन को एक जीवनदान भी मिला। चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी मेजबान टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों के उम्दा खेल के कारण पहला सत्र पूरी तरह अपने नाम किया। दूसरे सत्र में भी मेजबान सलामी बल्लेबाज हावी रहे।

इस सत्र में हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वार्नर और फिर रोजर्स के रूप में दो सफलता हासिल की, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी स्थिति हासिल कर चुकी थी। वार्नर ने पहले तो 45 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 108 गेंदों पर इस सीरीज में अपना तीसरा और कुल 12वां सैकड़ा ठोका। वार्नर दिशाहीन दिख रहे भारतीय गेंदबाजों को ऐसे खेल रहे थे, मानो वे एकदिवसीय मैच खेल रहे हों। दूसरी ओर, उनके साथी रोजर्स भी काफी सुदृढ़ और संयमित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। रोजर्स ने 91 गेंदों पर इस सीरीज का अपना लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैं।

दूसरे स्लिप में 19 के निजी योग पर लोकेश राहुल द्वारा जीवनदान पाने वाले रोजर्स हालांकि अपने शतक से पांच रनों से चूक गए और 204 रनों के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर बोल्ड हुए। रोजर्स ने 160 गेंदों पर 13 चौके लगाए। रोजर्स से पहले वार्नर का विकेट गिरा। वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने मुरली विजय के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 114 गेंदों का सामना कर 16 झन्नाटेदार चौके लगाए। यह इसी सीरीज में उनका तीसरा शतक है। वह एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं। वार्नर के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज में तीन-तीन शतक लगा चुके हैं।

भारतीय टीम चार बदलावों के साथ इस मैच में खेल रही है। चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और शिखर धवन को बाहर कर दिया गया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया है। धोनी की जगह रिद्धिमान साहा ने लिया जबकि धवन और पुजारा के स्थान पर सुरेश रैना और रोहित शर्मा को मौका मिला। भुवनेश्वर कुमार पहली बार इस सीरीज में खेल रहे हैं। उन्होंने ईशांत की जगह ली।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए एक परिवर्तन किया। तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के स्थान पर मिशेल स्टार्क को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। स्टार्क ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले थे।

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : मुरली विजय , के राहुल , रोहित शर्मा , विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , उमेश यादव , मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया : क्रिस रोजर्स , डेविड वार्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , शॉन मार्श , जोसेफ बर्न्स , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , रयान हैरिस , मिचेल स्टार्क , नैथन लॉयन , जोश हेज़लवूड

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें