IPL 2019: बैंगलोर के घर में दिल्ली की 4 विकेटों से जीत, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

Updated: Sun, Apr 07 2019 19:28 IST
Twitter

7 अप्रैल। 150 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के चलते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 28 रन और कॉलिन इनग्राम ने 22 रन की पारी खेली। हालांकि पहले ही ओवर में शिखर धवन के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा था लेकिन श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप कर दिल्ली को मुसीबत से बाहर निकाला।

हालांकि आखिरी समय में जब 145 रन पर श्रेयस अय्यर आउट हुए तो उसके तुरंद बाद दिल्ली के 3 विकेट 147 रन के योग के अंदर गिर गए। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी ऐसे में राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल ने संभलकर दिल्ली को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत दिला दी।

 

आरसीबी के तरफ से नवदीप सैनी (2), टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी और मोईन अली ने 1 - 1 विकेट चटकाए। आपको बता दें कि यह आरसीबी टीम की लगातार छठी हार है। अब आरसीबी की टीम को टूर्नामेंट के फ्लेऑफ में पहुंचना है कि अपने बचे सभी मैच को जीतना होगा।

इससे पहले कगिसो रबादा (21/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को आठ विकेट पर 149 रनों पर रोक दिया था।

आरसीबी के तरफ से सिर्फ कोहली ही कुछ हदकर अच्छी बल्लेबाजी कर सके थे और 41 रन बनाए। वैसे मोईन अली ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन टीम के स्कोर को 150 के पार ले जाने में असफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें