दिल्ली गेंदबाजों के बाद ऋषभ पंत की आतिशी पारी, दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात

Updated: Sat, May 04 2019 19:20 IST
Twitter

4 मई। 116 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 16.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंत के अलावा अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके साथ - साथ शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मैच के 14 ओवर तक दिल्ली की टीम 4 विकेट पर 84 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि मैच रोमांचक होगा लेकिन इसके बाद 15वें ओवर में 16 रन बनाकर दिल्ली की टीम फिर से मैच में वापस आ गई।

राजस्थान के लिए ईश सोढ़ी ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं श्रेयस गोपाल के खाते में 2 विकेट आए। इस हार का साथ ही राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2019 में खत्म हो गया।

इससे पहले  राजस्थान रॉयल्स टीम ने शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल के 12वें सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा है।

राजस्थान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट 115 रन बनाए। उसके लिए रियान पराग ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 14 रनों का योगदान दिया। 

पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट को भी दो सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें