क्या Gujarat Titans के खिलाफ मैच खेल पाएंगे Faf du Plessis? सुनिए क्या बोले DC के कैप्टन Axar Patel
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अगला मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, DC के कैप्टन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ये खुलासा किया है कि टीम के स्टार बैटर और उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक्शन में नज़र आ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन अक्षर पटेल ने खुद जल्द ही फाफ की वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद फाफ की फिटनेस पर बात की। वो बोले, "मुझे बताया गया था कि फाफ तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। यही समय है जब उन्हें ठीक होने की जरूरत है और दो मैच हो चुके हैं। शायद वह गुजरात के खिलाफ मैच खेलेंगे। लेकिन फिजियो को इसकी पुष्टि करनी होगी कि उनका पुनर्वास कैसा चल रहा है।"
आपको बता दें कि 40 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। वो इसके बाद से ही क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और सीजन में लगातार दो मैच मिस कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने बीमार होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी एक मैच नहीं खेला था। गौरतलब है कि DC फैंस फाफ के जल्द से जल्द फिट होने की उम्मीद करेंगे, क्योंकि ये दिग्गज बल्लेबाज़ 407 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 6 सेंचुरी और 79 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 11317 रन बनाए हैं।
ये भी जान लीजिए कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए थे। उन्हें फील्डिंग के दौरान कंधे पर इंजरी हुई थी, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे थे और उन्हें मैदान छोड़कर वापस पवेलियन जाना पड़ा था। अक्षर ने कुलदीप की इंजरी पर कहा, "कुलदीप के बारे में मेरे पास अभी तक कोई अपडेट नहीं है। अगर कुछ गंभीर हुआ होता तो अब तक हमें पता चल गया होता।"
पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
Also Read: Funding To Save Test Cricket
IPL 2025 में अक्षर पटेल की कैप्टेंसी में दिल्ली कैपिटल्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आलम ये है कि वो पॉइंट्स टेबल पर अपने शुरुआती 6 मैचों में 5 जीत, 1 हार और 10 अंकों के साथ सबसे ऊपर मौजूद है। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर बने हुए हैं।