DC vs RAN Dream11 Prediction, GSL 2025: काइल मेयर्स को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Wed, Jul 16 2025 15:50 IST
DC vs RAN Dream11 Prediction

Dubai Capitals vs Rangpur Riders Dream11 Prediction, GSL 2025: ग्लोबल सुपर लीग 2025 का आठवां मुकाबला बुधवार, 16 जुलाई को दुबई कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप काइल मेयर्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और  बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि ये कैरेबियाई खिलाड़ी 196 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 4005 रन बनाए और 63 विकेट झटके। इतना ही नहीं, मेयर्स  GSL 2025 टूर्नामेंट में भी गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और रंगपुर राइडर्स के लिए 2 मैचों में 152.05 की स्ट्राइक रेट से 111 रन और एक विकेट चटका चुके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई या शाकिब अल हसन का चुनाव कर सकते हो।

DC vs RAN Match Details

दिन - बुधवार, 16 जुलाई 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

Providence Stadium, Guyana Pitch Report

ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा टॉस जीतने वाली टीम रन डिफेंड करना पसंद करती है। GSL 2025 टूर्नामेंट में यहां अब तक सात मैच खेले गए हैं जिसमें 6 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते।

ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी मुकाबला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुआ था जिसमें 40 ओवर के खेल में 318 रन बने और 12 विकेट गिरे।

DC vs RAN: Where to Watch?

भारतीय क्रिकेट फैंस ग्लोबल सुपर लीग 2025 के सभी मुकाबले टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं इसके अलावा ये मैच Fancode ऐप पर भी इन्जॉय किए जा सकते हैं।

DC vs RAN Dream11 Team

विकेटकीपर - निरोशन डिकवेला
बल्लेबाज - इफ्तिखार अहमद, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल
ऑलराउंडर - शाकिब अल हसन, गुलबदीन नायब, काइल मेयर्स (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (उपकप्तान)
गेंदबाज़ - कैस अहमद, कलीम सना, खालिद अहमद।

DC vs RAN Predicted Playing 11

Dubai Capitals Probable XI : सेदिकुल्लाह अटल, रोहन मुस्तफा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब (कप्तान), संजय कृष्णमूर्ति, शाकिब अल हसन, कदीम अल्लेने, जेसी बूटन, डोमिनिक ड्रेक्स, क़ैस अहमद, कलीम सना।

Rangpur Riders Probable XI : इब्राहिम जादरान, सौम्या सरकार, काइल मेयर्स, अजमतुल्लाह उमरजई, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर/कप्तान), इफ्तिखार अहमद, महिदुल इस्लाम अंकोन, रकीबुल हसन, तबरेज़ शम्सी, खालिद अहमद।

DC vs RAN Dream11 Prediction, DC vs RAN Dream11 Team, Global Super League 2025, Fantasy Cricket Tips, DC vs RAN Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Dubai Capitals vs Rangpur Riders

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें