DD vs KHT, BPL 2024 Dream11 Prediction: एलेक्स हेल्स को बनाएं कप्तान, ये 5 बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Feb 15 2024 17:20 IST
DD vs KHT Dream11 Prediction

DD vs KHT, BPL 2024 Dream11 Prediction: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) का 33वां मुकाबला ढाका डोमिनेटर्स और खुलना टाइगर्स (Durdanto Dhaka vs Khulna Tigers) के बीच शुक्रवार 16 फरवरी को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप एलेक्स हेल्स पर दांव खेल सकते हैं।

एलेक्स हेल्स एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और अब तक 439 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान हेल्स के बैट से 146 की स्ट्राइक रेट से 12171 रन निकले हैं। हेल्स के नाम 6 टी20 शतक और 78 अर्धशतक हैं ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

 

DD vs KHT Match Details:

दिन - शुक्रवार, 16 फरवरी 2024
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम

DD vs KHT Pitch Report:

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में एक संतुलित विकेट है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी। इस मैदान  पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है।

DD vs KHT Where To Watch :

यह मुकाबला आप Fan Code ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

DD vs KHT, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - अनामुल हक
बल्लेबाज़ - एलेक्स हेल्स (कप्तान), एविन लुईस, एडम रॉस, महमूदुल हसन जॉय, मोहम्मद नईम
ऑलराउंडर - वेन पार्नेल (उपकप्तान), अलाउद्दीन बाबू
गेंदबाज़ - तस्कीन अहमद, ल्यूक वुड, शोरफुल इस्लाम।

DD vs KHT Probable XIs

Dhaka Dominators : मोहम्मद नईम, एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), सैफ हसन, एलेक्स रॉस, सीन विलियम्स, एसएम महरोब हसन, मोसाद्देक हुसैन, अलाउद्दीन बाबू, तस्कीन अहमद (कप्तान), अराफात सनी, शोरफुल इस्लाम।

Khulna Tigers : एलेक्स हेल्स, अफिफ हुसैन, अनामुल हक (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, महमूदुल हसन जॉय, वेन पार्नेल, ल्यूक वुड, नासम अहमद, रुबेल हुसैन, मुकीदुल इस्लाम, नाहिद राणा।

DD vs KHT Dream11 Prediction, Today Match DD vs KHT, DD vs KHT BPL 2024 2024, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Durdanto Dhaka vs Khulna Tigers, BBL 2024 Dream11 Prediction

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें