VIDEO: डी कॉक का शतक सपना टूटा, जितेश शर्मा के सुपर फास्ट रनआउट ने एक झटके में भेज दिया बाहर
भारत के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और शतक के बेहद करीब पहुंच चुके थे। लेकिन तभी भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बिजली-सी फुर्ती दिखाते हुए एक ऐसा रनआउट किया जिसने पूरे मैच का माहौल बदल दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए। लंबे समय से बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे डी कॉक इस मैच में पूरी फॉर्म में दिखे और आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए रन बरसाने लगे।
डी कॉक ने मैदान में कदम रखते ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और दूसरे विकेट के लिए एडेन मार्करम के साथ मिलकर 46 गेंदों में 83 रन जोड़ दिए। 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से डी कॉक 46 गेंदों में 90 रन पर पहुंच गए थे और ऐसा लग रहा था कि उनका शतक अब बस टाइम की बात है।
लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद पर मैच का सबसे बड़ा मोमेंट देखने को मिला। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लैट गेंद डाली। डी कॉक ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद का हल्का अंडर-एज वन बाउंस लेता हुआ सीधे विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास चला गया। इसी दौरान डी कॉक क्रीज से थोड़ा बाहर कदम रख बैठे।
जितेश शर्मा ने पल भर का भी इंतज़ार नहीं किया। उन्होंने गेंद पकड़ी, गिल्लियां उड़ाईं और डी कॉक अंपायर रिव्यू में क्रीज से बाहर पाए गए। जैसे ही बड़े स्क्रीन पर "OUT" फ्लैश हुआ, भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया जबकि डी कॉक निराश होकर 90 पर पवेलियन लौट गए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक (90) की आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके इसके अलावा डोनोवन फरेरा ( 30 रन, 16 गेंद) और डेविड मिलर (20 रन, 12 गेंद) ने भी तेज पारीयां खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की ओर से इस पारी में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली।