VIDEO धोनी से सीखकर क्विंटन डीकॉक ने झांसा देकर किया रन आउट, हर कोई कर रहा है तारीफ

Updated: Tue, Nov 19 2019 14:12 IST
twitter

19 नवंबर। साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 लीग म्‍जांसी सुपर लीग में केपटाउन ब्लिट्स टीम के कप्तान क्विटंन डीकॉक ने बेहद ही शानदार रन आउट कर हर किसी को धोनी की याद दिला दी है। 

हुआ ये कि म्‍जांसी सुपर लीग में 9वें मैच में डरबन हीट के खिलाफ मैच के दौरान केपटाउन ब्लिट्स के कप्तान और विकेटकीपर क्विटंन डीकॉक ने डरबन के ऑलराउंडर एंजेले फेहलुकवायो को फंसाकर रन आउट कर दिया।

हुआ ये कि डरबन हीट की पारी के 18वें ओवर में एंजेले फेहलुकवायो ने लॉग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला लेकिन लॉग ऑफ पर खड़े फील्डर ने उनका कैच टपका दिया।

ऐसे में एंजेले फेहलुकवायो दो रन लेने के लिए भागे। ऐसे में फील्डर ने तेजी दिखाई और गेंद को झटसे पकड़कर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की तरफ भेजा। लेकिन यहां पर क्विंटन डीकॉक ने अपनी अक्लमंदी दिखाई।

हुआ ये कि फील्डर ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ फेंका लेकिन क्विंटन डॉक बल्लेबाज एंजेले फेहलुकवायो को दिखाकर ऐसा कर रहे थे कि मानों थ्रो उनकी तरफ नहीं फेंकी गई है।

ऐसे में एंजेले फेहलुकवायो को लगा कि गेंद विकेटकीपर की तरफ नहीं आ रही है ऐसे में वो सहज होकर अपने क्रीज तक पहुंचने लगे। ऐसे में थ्रो विकेटकीपर के पास आ गई और क्विंटन डीकॉक ने झट से गेंद को पकड़कर स्टंप पर दे मारी जिससे एंजेले फेहलुकवायो रन आउट हो गए।

क्विंटन डीकॉक ने झांसा देकर एंजेले फेहलुकवायो को रन आउट किया। वहीं एंजेले फेहलुकवायो खुद को मुर्ख बनता देख निराश नजर आ रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें