IND vs SA: साउथ अफ्रीका की सीरीज में दमदार वापसी, डी कॉक की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को दी 51 रन से करारी हार

Updated: Thu, Dec 11 2025 23:11 IST
Image Source: X

India vs South Africa 2nd T20: मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक 90 रन की पारी के दम पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। तिलक वर्मा ने जरूर 62 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया।

पहला झटका उन्हें रीजा हेंड्रिक्स (8) के रूप में जल्दी लगा, लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने पारी संभाल ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 46 गेंदों में 83 रन की धमाकेदार साझेदारी की। मार्करम 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डी कॉक का तूफान जारी रहा।

क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी होते गए। उन्होंने 46 गेंदों में 90 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

अंत के ओवरों में डोनोवन फरेरा (30*, 16 गेंद) और डेविड मिलर (20*, 12 गेंद) ने तेजी से रन जोड़कर टीम का स्कोर 213 तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा (17) और अक्षर पटेल (21) छोटे-छोटे योगदान देकर चलते बने।

कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही और वे सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन लगातार झटकों के बीच तिलक वर्मा ने एक छोर संभालकर शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए और टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की।

अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा (27 रन, 17 गेंद) ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन लक्ष्य काफी दूर रह गया और भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।

साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी इस मैच में बेहद प्रभावी रही। ओटनिल बार्टमैन ने 4 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। उनके अलावा मार्को यान्सेन, लुथो सिपाम्ला और लुंगी एंगिडी ने 2-2 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मुकाबला अपने नाम किया और पहले मुकाबले में मिली एकतरफा हार के बाद वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें