क्विंटन डी कॉक अचानक 3TC सॉलीडेरिटी कप से हुए बाहर,बावुमा करेंगे काइट्स टीम की कप्तानी 

Updated: Sat, Jul 18 2020 14:54 IST
Twitter

सेंचुरियन, 18 जुलाई| क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि क्विंटन डी कॉक शनिवार को खेले जाने वाले 3टीसी सॉलीडेरिटी कप में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके स्थान पर रयक रिकेल्टन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले मैच में ड़ी कॉक के स्थान पर टेम्बा बावुमा काइट्स टीम की कप्तानी करेंगे।

सीएसए ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "काइट्स के कप्तान डी कॉक को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जाने वाले पहली 3 टीम क्रिकेट सॉलीडेरिटी मैच में से निजी कारणों के चलते नाम वापस लेना पड़ रहा है।"

यह अलग तरह का मैच है जिसमें तीन टीमें खेलेंगी और हर टीम में आठ खिलाड़ी होंगे। मैच 36 ओवरों का होगा और 18-18 के दो हाफ में खेला जाएगा।

इस मैच से देश में क्रिकेट की वापसी हो रही है जो कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें