'मैं कप्तानी के लिए ही पैदा हुआ हूं', वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप से बढ़ा डीन एल्गर का मनोबल

Updated: Fri, Jun 25 2021 15:46 IST
Cricket Image for 'मैं कप्तानी के लिए ही पैदा हुआ हूं', वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप से बढ़ा डीन (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर ने कहा कि कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी पहली सीरीज में दो आसान टेस्ट जीत से उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह देश का नेतृत्व करने के लिए स्वाभाविक रूप से फिट हैं।

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को एक पारी और 63 रनों से हरा दिया और दूसरा टेस्ट 158 रन से जीतकर सेंट लूसिया में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 26 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में प्रोटियाज अच्छा काम करना चाहेगा।

एल्गर ने कहा, यह (नेतृत्व) कुछ ऐसा है जिसे मैंने हमेशा सोचा है कि मैं पैदा इसी के लिए हुआ हूं। मैं हमेशा फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से स्कूल, क्लब क्रिकेट में एक कप्तान रहा हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मैंने उदाहरण बनकर नेतृत्व किया है। "

एल्गर ने कहा, यह (कप्तान) एक बड़ा सम्मान है। मैं उस जिम्मेदारी से नहीं कतराता और मैं यह कहने से नहीं कतराता। मुझे तो इसे स्वीकार करना ही था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें