'डीयर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक मौका और दे दो; वादा है तुम्हें Proud होगा'
Jaydev Unadkat: भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक भावनात्मक मैसेज शेयर किया है। उन्होंने रेड बॉल का एक फोटो शेयर पोस्ट करते हुए, टेस्ट क्रिकेट में एक और मौका मांगा है।
30 वर्षीय जयदेव उनादकट ने मंगलवार, 4 जनवरी की रात को ट्वीट करते हुए खास अंदाज में रेड बॉल से अपील की है। उन्होंने रेड का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "डीयर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक मौका और दो। मैं तुम्हें गौरवान्वित करूंगा, वादा है।" बता दें कि जयदेव उनादकट ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद से उन्होंने कोई भी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला।
हाल ही में कोरोना वायरल के बढ़ते संक्रमण के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया था। जिसके कुछ समय बाद ही जयदेव उनादकट ने अपना ये मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने कोविड के कारण दूसरी बार रणजी ट्रॉफी को स्थगित करने का फैसला किया है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जानाकारी के लिए बता दें कि जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 7 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाएं हैं। इसके अलावा उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैच में 327 विकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मैच खेलते हुए 149 विकेट अपने नाम किये हैं।