जीत के बाद भी कोहली को इस बात का मलाल, अगले मैच में ऐसा खास परफॉर्मेंस करना होगा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
image source twitter

13 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली पांच विकेट से जीत के बाद कहा कि टीम को अभी गेंदबाजी विभाग में और सुधार करने की जरूरत है। बेंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में कोहली (70) और अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 72) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें 

विराट ने मैच के बाद कहा, "सही समय पर यह जीत मिली है। दर्शकों से दिल्ली के मुकाबले में हमें ज्यादा समर्थन मिला। इसे देखकर मैं खुद हैरान हूं। हालांकि मैच में एक बार फिर हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। दिल्ली ने अच्छी बल्लेबाजी की।" 

कप्तान ने कहा, "हो सकता है कि टूर्नामेंट में आगे हमें पहले गेंदबाजी चुनना पड़े क्योंकि बाद में बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लक्ष्य का पीछा कर लेते हैं। हमें गेंदबाजी में और सुधार करना होगा। हम मैच को तीन ओवर पहले ही समाप्त करना चाहते थे लेकिन दो अंक भी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें