Deep Dasgupta ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग,इस धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

Updated: Mon, Jun 16 2025 15:29 IST
Image Source: Twitter

India vs England 1st Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में दो स्पिनर और तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाहला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। 

दीप दासगुप्ता ने चौंकाते हुए अपनी टीम युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को अपनी टीम को जगह नहीं दी है। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए करुण नायर को चुना है, जो 7 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका मिला है। 

दीप ने कहा,"मैं पिछले कुछ दिनों से सोच रहा था कि करुण नायर और साईx सुदर्शन में से किसे जगह दूं। मैं करुण नायर को चुनूँगा। उनके पास अनुभव है, वे इतने लम्बे समय के बाद खेल रहे हैं, और अगर वे टीम में हैं तो आप उन्हें खिला सकते हैं।"

बता दें कि नायर ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए अनौपचारिक टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था। 

इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को चुना है। उन्होंने कहा कि वह रेड्डी को बल्लेबाज के तौर पर चुनेंगे जो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सके। वहीं स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी को चुना है। 

दीप दासगुप्ता द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें