VIDEO : हुडा के इस शॉट ने मचाया हुड़दंग, विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

Updated: Mon, Sep 05 2022 15:02 IST
Image Source: Google

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतना अनिवार्य हो गया है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज़ ओपनर्स द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं ले पाए। विराट कोहली की 60 रनों की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और यही कारण था कि भारतीय टीम सिर्फ 181 तक ही पहुंच पाई।

इस मैच में वैसे तो कई अच्छे-अच्छे शॉट देखने को मिले लेकिन एक ऐसा शॉट भी खेला गया जिसे देखकर खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए। ये शॉट दीपक हुडा के बल्ले से देखने को मिला जब वो 18 वें ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के खिलाफ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हसनैन ने हुडा पर घातक बाउंसर से निशाना साधने की कोशिश की लेकिन दीपक हुडा के पास इसका भी जवाब था।

हुडा इस बाउंसर पर सहज नहीं थे लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अपनी बॉडी को लगभग 90 डिग्री तक मोड़ा और शानदार अपर कट खेल दिया। उनका ये शॉट देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं, विराट कोहली भी उनके इस शॉट को देखकर दंग रह गए और वो भी उनकी तारीफ करते हुए दिखे। ये शॉट हुड्डा का एक ट्रेडमार्क शॉट है, जो वो मध्यम तेज़ गति के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

हु़डा के इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस हुडा के इस शॉट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो हुडा सिर्फ 16 रन ही बना पाए और नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद नवाज़ को कैच थमा बैठे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हुडा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अगले मैच में मौका दिया जाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें