WATCH: क्या एलिमिनेटर मुकाबला नहीं खेलेंगे दीपक चाहर और तिलक वर्मा? वायरल वीडियो ने बढ़ाई MI फैंस की मुश्किलें

Updated: Wed, Jun 04 2025 17:01 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन मुंबई के लिए इस मैच से पहले मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि वो चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद एमआई फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर और तिलक वर्मा की फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई है। चाहर टीम के साथ यात्रा करते समय एयरपोर्ट पर लंगड़ाते हुए दिखाई दिए, जिससे एलिमिनेटर के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है।

वहीं, मध्य क्रम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा भी घुटने की समस्या के कारण एयरपोर्ट पर असहज लग रहे थे। इन दोनों को लंगड़ाते हुए चलता देख फैंस काफी चिंतित हैं और मुंबई इंडियंस के लिए इन दोनों का अनफिट होना बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। एमआई 14 मैचों में आठ जीत के साथ चौथे स्थान पर रही और अब प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उसे हर हालत में एलिमिनेटर जीतना होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

मुंबई के लिए मुश्किलें और भी बढ़ चुकी हैं क्योंकि प्लेऑफ से पहले ही मुंबई ने तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों को खो दिया है, जिससे टीम के पास अनुभव और विकल्प कम हो गए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम इस समय आत्मविश्वास से भरी हुई है जिसने इस सीजन में उन्हें दो बार हराया है। अगर चाहर और तिलक बाहर हो जाते हैं, तो मुंबई इंडियंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें