Deepti Sharma के लिए ऑक्शन टेबल पर हुआ ड्रामा, बनीं WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी

Updated: Thu, Nov 27 2025 16:48 IST
Deepti Sharma

Deepti Sharma WPL Auction 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की नीलामी में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के लिए ऑक्शन टेबल पर जमकर ड्रामा हुआ जिसके बाद वो WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं और उन्हें 3.20 करोड़ की मोटी रकम में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम ने खरीदा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ऑक्शन में दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था जिस पर उनके लिए सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया। लेकिन इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने अचानक से अपने राइट टू मैच कार्ड (RTM Card) का इस्तेमाल किया और उन्हें वापस अपनी टीम में लेने की इच्छा जाहिर की।

यूपी वॉरियर्स को ऐसा करता देख दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी चाल चली और दीप्ति की बोली 50 लाख से सीधा 3 करोड़ 20 लाख रुपये तक पहुंचा दी। यानी अब दीप्ति को अपनी टीम में शामिल करने के लिए यूपी को पूरे 3 करोड़ 20 लाख रुपये देने थे। यहां यूपी ने भी सभी दूसरी फ्रेंचाइजी को हैरान कर दिया और अपनी स्टार खिलाड़ी के लिए खुशी-खुशी 3 करोड़ 20 लाख दिए।

जान लें कि इसी के साथ अब दीप्ति शर्मा WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं हैं। उनसे ऊपर अब इस लिस्ट में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु की कैप्टन स्मृति मंधाना, मुंबई इंडियंस के दिग्गज़ ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट, और गुजरात जायंट्स की हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर हैं, जिन्हें उनकी टीम ने 3.5 करोड़ के प्राइस पर WPL 2026 के सीजन के लिए रिटेन किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर WPL में दीप्ति शर्मा के रिकॉर्ड की तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 25 मैचों की 24 इनिंग में 28.16 की औसत से 507 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा दीप्ति के नाम इतने ही मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से धमाल करती हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें