W,W,W: Deepti Sharma ने रचा इतिहास, एक साथ बनाए दो महारिकॉर्ड; बनीं T20I की नंबर-1 गेंदबाज़
Deepti Sharma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) में गज़ब की गेंदबाज़ी की और तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ दीप्ति ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारतीय महिला टीम के लिए 150 टी20I विकेट: 28 साल की दीप्ति शर्मा अब भारत की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में देश के लिए 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 131 मैचों की 128 इनिंग में 151 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। उनके बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ राधा यादव हैं, जिन्होंने 89 मैचों की 86 पारियों में 103 विकेट चटकाए।
महिला टी20I में सर्वाधिक विकेट: केरल के तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के तीन विकेट लेने के साथ ही अब दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज़ तेज गेंदबाज़ मेगन शुट्ट के महारिकॉर्ड की बराबरी करके टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अब 151-151 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। जान लें कि मेगन शुट्ट ने 123 मैचों की 122 इनिंग में 151 विकेट लिए हैं। महिला क्रिकेट में सिर्फ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।
ये भी जान लीजिए कि भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल में कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मेहमान टीम श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 113 रनों का लक्ष्य रखा। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीतती है, तो वो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी।