Deepti Sharma के पास मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ इतिहास रचने का तगड़ा मौका, ये कारनामा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय
Deepti Sharma Record: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले दीप्ति शर्मा पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस मैच में दीप्ति के पास महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। अगर वह विकेटों के मामले में आगे बढ़ती हैं, तो न सिर्फ मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ सकती हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट में भी नया इतिहास रच सकती हैं।
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (26 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज में मजबूत बढ़त बना चुकी है और तीसरे मैच में उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा चर्चा के केंद्र में हैं। दूसरे टी20 मैच में वह हल्के बुखार के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं। टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने गुरुवार (25 दिसंबर) को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि दीप्ति उपलब्ध हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।
अगर दीप्ति शर्मा को तीसरे टी20 में मौका मिलता है, तो वह गेंदबाजी में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती हैं। दीप्ति महिला टी20 इंटरनेशनल में अब तक 130 मैचों में 18.99 की औसत से 148 विकेट ले चुकी हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिंग्गज तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट के नाम है, जिन्होंने 123 मैचों में 151 विकेट लिए हैं।
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज:
- मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 151
- दीप्ति शर्मा (भारत) – 148
- हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) – 144
- निदा दार (पाकिस्तान) – 144
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 142
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, दीप्ति शर्मा दो विकेट लेते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और खास मुकाम हासिल कर लेंगी। वह महिला और पुरुष, दोनों कैटेगरी में टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। इस फॉर्मेट में भारत की पुरुष टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं, जिनके नाम 72 मैचों में 110 विकेट दर्ज हैं।