दिल्ली ने मुश्किल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को हराया, शिखर धवन फिर हुए फ्लॉप

Updated: Thu, Oct 17 2019 22:43 IST
Google Search

वडोदरा, 17 अक्टूबर| दिल्ली ने मोती बाग स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए यह जीत आसान नहीं रही। हिमाचल प्रदेश द्वारा रखे गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अपने सात विकेट खो दिए और किसी तरह 42.5 ओवरों में जीत हासिल की।

शिखर धवन (31) ने कुंवर बिधूड़ी (11) के साथ मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन कंवर 35 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यहां से लगातार विकेट गिरते चले गए।

दिल्ली के बल्लेबाज शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे लेकिन कोई भी उसे अर्धशतक तक में तब्दील नहीं कर पाया। नीतिश राणा ने 29, ध्रूव शौरे 25, अनुज रावत 16, हिम्मत सिंह सात और ललित यादव 11 रनों का योगदान दिया।

मनन शर्मा ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ पवन नेगी 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

नेगी ने इससे पहले चार विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। हिमाचल प्रदेश के लिए ऋषि धवन ने 41, अमित कुमार ने 39, सुमीत वर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें