दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, IPL 2024 बीच में छोड़कर अपने देश लौटा ये स्टार क्रिकेटर

Updated: Sun, Apr 14 2024 12:29 IST
Image Source: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) दाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आईपीएल 2024 के बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। खबरों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत के बाद उन्हें वापस बुलाया है, क्योंकि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उनका ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनना तय है।  

 

मार्श दिल्ली कैपिटल्स के पिछले दो मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ औऱ 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ। 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में वह दिल्ली के लिए आखिरी बार खेले थे, जहां टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 106 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। मार्श उस मैच में 0 पर आउट हुए थे और उससे पहले के तीन मैच में 20, 23 और 18 रन की पारी खेली थी।

मुंबई के खिलाफ मुकाबले के बाद मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। मार्श आईपीएल 2024 के बाकी बचे मुकाबलों मे खेलेंगे या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। 

बता दें कि जब से मार् तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका ध्यान काफी सावधानी के साथ रख रही है। पिछले साल उन्हें ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। 

डेविड वॉर्नर भी नहीं है फिट

शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के दौरान शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ने के प्रयास के दौरान वॉर्नर की उंगली में चोट लगी थी। वॉर्नर की उंगली में सूजन के बाद शनिवार (13 अप्रैल) को अहमदाबाद पहुंचने के बाद स्कैन कराया गया। 

Also Read: Live Score

दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। फिलहाल टीम को छह मुकाबलों मे चार में हार और दो में जीत मिली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें