केएल राहुल इतिहास रचने से 79 रन दूर, IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने का मौका

Updated: Fri, Apr 18 2025 13:46 IST
Image Source: Twitter

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास शनिवार (19 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। 

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन

राहुल ने आईपीएल में खेले गए 137 मैच की 128 पारियों में 45.99 की औसत से 4921 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 79 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

फिलहाल यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 135 पारियां खेली थी। 

बता दें कि राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए आईपीएळ डेब्यू किया था। 

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन

डेविड वॉर्नर – 135 पारी

विराट कोहली- 157 पारी

एबी डी विलियर्स- 161 पारी

शिखर धवन- 168 पारी

सुरेश रैना- 173 पारी

आईपीएल में 200 छक्के

राहुल ने अभी तक आईपीएल में 199 छक्के जड़े हैं। अगर इस मैच में छक्का जड़ लेते हैं तो आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि मौजूदा सीजन में भी तक राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पांच मैचों में 59.50 की औसत से 238 रन बनाए हैं औऱ अभी तक दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें