KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा, शिखर धवन ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

Updated: Fri, Apr 12 2019 23:41 IST
Shikhar Dhawan (© BCCI)

12 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। शिखर धवन के धमाकेदार अर्धशतक  के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की पारी खेली। कोलकाता के 178 रनों के जवाब में दिल्ली ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।  

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और पृथ्वी शॉ (14) और श्रेयस अय्यर (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन शिखर धवन एक छोर पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। इन दोनों को लौटने के बाद धवन ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े और दिल्ली को जीत के करीब ले गए। पंत ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। 

कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा,आंद्रे रसेल और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

कोलाकाता नाइट राइडर्स की पारी

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (65) और अंत में आंद्रे रसेल (45) की तेज तर्रार पारियों को दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों के मजबूत स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा मिडल ऑर्डर में रॉबिन उथप्पा ने 28 रन की पारी खेली। गिल ने 39 गेंदों में 65 रन की पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े।  वहीं रसेल ने 21 गेंदों में 45 रन बनाए,जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं इशांत शर्मा को एक विकेट मिला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें