आईपीएल 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी। ये टूर्नामेंट में उनकी चौथी जीत है और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए है। आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केदार जाधव की जगह हर्षल पटेल को खिलाया। 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 5 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 28 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Advertisement

लोमरोर ने 26 गेंद में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कोहली के साथ 55(32) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 32 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया। उन्होंने और कोहली ने पहले विकेट के लिए 82(63) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल मार्श ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट खलील अहमद और मुकेश कुमार ने लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यह मैच 16.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 87 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राइली रूसो ने 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाये। 

सॉल्ट ने उनके साथ 52(31) रन की साझेदारी की। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। सॉल्ट ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 59(32) रन जोड़े। इसके अलावा सॉल्ट ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ 60(31) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वॉर्नर ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से एक-एक विकेट जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा को मिला। 

टीमें 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद।

दिल्ली कैपिटल्स के विकल्प: चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार