'बाबा का ढाबा' का वायरल VIDEO देखकर बोले आर अश्विन, 'क्या कोई तरीका है कि मैं इस व्यक्ति की मदद कर सकता हूं?'
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सुर्खियों में हैं लेकिन वजह क्रिकेट नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपती का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बुजुर्ग दंपती दिल्ली में एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। वायरल वीडियो में बुजुर्ग दंपती बिक्री न हो पाने के चलते काफी परेशान दिख रहे हैं।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने बुजुर्ग दंपती को सपॉर्ट करने की अपील करते हुए लिखा, ''वक्त मुश्किल है, लेकिन दिल्ली का दिल तो आज भी एक मिसाल है ना? दिल्लीवालो, इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे स्थानीय व्यापार को आपकी मदद की जरूरत है। तो हम सब मिलकर इन आंसुओं को खुशी के आंसुओं में बदलते हैं।'
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आपको मेसेज नहीं कर पा रहा हूं लेकिन क्या कोई तरीका है कि मैं इस व्यक्ति की मदद कर पाऊं? मैं सहयोग करना चाहता हूं।'
बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बुजुर्ग दंपती 'बाबा का ढाबा' नाम से एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। कोरोना के चलते इस बुजुर्ग दंपती को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन एक युवक द्वारा इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो वह कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में वहां जुटने लगे।