ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने दिया जवाब, पंत नहीं इस खिलाड़ी की हैं दीवानी

Updated: Sun, Apr 04 2021 15:51 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। ऋषभ पंत को अपकमिंग आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। फिलहाल फैंस के मन में 23 साल के खिलाड़ी ऋषभ पंत की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

खबरों की मानें तो ऋषभ पंत ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं। ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब दिया है। एक यूजर ने ईशा नेगी से उनके पंसदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा। फैन के सवाल पर ईशा ने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की तस्वीर शेयर की है।

ईशा नेगी पेशे से बिजनेसमैन हैं। पिछले साल के आईपीएल के बाद से ऋषभ पंत संग उनके रिलेशनशिप की खबरें काफी चर्चा में हैं। 16 जनवरी 2019 को ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद इस बात को काफी हवा मिली थी कि उनका अफेयर ईशा नेगी के साथ चल रहा है।

ऋषभ पंत ने जो तस्वीर शेयर की थी उसका कैप्शन था "मैं आपको खुश रखना चाहता हूं क्योंकि आप कारण हैं कि मैं बहुत खुश हूं।' ईशा नेगी ने भी कैप्शन के साथ एक ही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी आत्मा, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे जीवन का प्यार।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें