रियान पराग की फुर्ती पड़ी पंत पर भारी, डायरेक्ट थ्रो से रनआउट करने के बाद किया 'बीहु डांस' (VIDEO)

Updated: Fri, Apr 16 2021 04:41 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी पारी का अंत जिस तरह हुआ उसने क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराश किया। 

दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन तक पहुंचाने वाले पंत ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि वो इस पारी को और बड़ा करेंगे उसी समय वो रियान पराग की शानदार फील्डिंग से रन आउट हो गए। पंत को आउट करने के बाद पराग ने अपने अंदाज में बिहु डांस करके जश्न भी मनाया।

पंत दिल्ली की पारीे के 13 वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए। ऋषभ पंत ने रियान पराग की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गेंद पराग से ज्यादा दूर नहीं थी और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो लगाते हुए रन आउट कर दिया।

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पंत की ये पारी दिल्ली को जीत दिला पाती है या नहीं। ताजा समाचार लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 2 ओवर में 27 रनों की जरूरत है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 3 विकेट बाकी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें