IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों पर जीत के साथ वापसी करने का दबाव
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ हो रहे आईपीएल के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली और पंजाब की टीम का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दिल्ली तथा पंजाब इस मैच से वापसी करना चाहेंगे।
दिल्ली और पंजाब की टीम को दो मैचों में से एक में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली अंक तालिका में फिलहाल चौथे और पंजाब सातवें स्थान पर है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, आवेश खान और लुकमान मेरिवाला।
पंजाब किंग्स : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरूख खान, झाई रिचर्डसन, जलझ सक्सेना, मोहम्मद शमी, रिले मेरेदिथ और अर्शदीप सिंह।