VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया है 'हार्दिक पांड्या', करता है फास्ट बॉलिंग और मारता है लंबे छक्के

Updated: Tue, Apr 16 2024 11:51 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। अपना पिछला मुकाबला जीतकर दिल्ली के हौंसले बुलंद हैं और वो अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। इस मैच में दिल्ली की टीम हरियाणा के ऑलराउंडर सुमित कुमार को भी शामिल कर सकती है क्योंकि सुमित इस टीम के लिए वही कर सकते हैं जो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाईजी के लिए करते हैं।

जी हां, सुमित एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और निचले क्रम में आकर लंबे-लंबे छक्के लगाने का माद्दा रखते हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने सुमित का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने क्रिकेटर बनने की कहानी बयां कर रहे हैं। सुमित ने बताया है कि उनके माता पिता की बदौलत ही वो क्रिकेटर बन पाए हैं और वो किसी और को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को अपना आइडल मानते हैं।

इस वीडियो में अपनी कहानी बयां करते हुए सुमित कहते हैं, 'मेरा नाम सुमित कुमार है, मैं गुड़गांव से आता हूं। मेरी उम्र 28 साल है। मेरी क्रिकेट की शुरुआत वैसे ही हुई जैसे इंडिया में होती है, मैंने गली में खेलते हुए अपनी शुरुआत की और बाद में पापा ने अकैडमी में जॉइन करवाया। मम्मी और पापा की वजह से ही मैं क्रिकेट खेल पाया। मैंने अंडर-16 और अंडर-19 नहीं खेला और सीधा अंडर- 23 खेला। पहले सीजन में तो मैं सिर्फ 2 मैच खेलकर ड्रॉप हो गया और उसके बाद अगले सीजन में मैं और भी मेहनत करके आया। उस सीजन में मैंने 650 रन बनाए और 14-15 विकेट लिए और उसके बाद फिर मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी डेब्यू किया।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे रोल मॉडल हार्दिक पांड्या हैं। पिछले कुछ टाइम से उन्हें फॉलो कर रहा हूं। वो इंडिया के लिए 6-7-8 नंबर पर जिस तरह से मैच फिनिश करते हैं, मैं भी चाहता हूं कि उनकी तरह अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करूं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है इसलिए ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी लीग है और मैं यहां अच्छा करके इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं। दिल्ली के कोचिंग स्टाफ ने भी मुझे बहुत कॉन्फिडेंस दिया है और कहा है कि अपनी ताकत पर भरोसा रखूं और जब भी मौका मिले अच्छा करूं।'

Also Read: Live Score

फिलहाल सुमित आईपीएल में सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए हैं लेकिन इन तीन मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में दिल्ली को उन्हें और मौके देने चाहिए क्योंकि अगर सुमित वो करने में सफल रहे जो हार्दिक पांड्या करते हैं तो वो दिल्ली के लिए सालों साल खेल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें